उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

देश में 24 घंटे में 19,406 कोरोना के नए मामले सामने आए



देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है.भारत में पिछले 24 घंटे में 19406 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 49 लोगों ने जान भी गंवाई है. इस आंकड़े में केरल ने 11 मौतें पुरानी जोड़ी हैं. 19,928 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. इस वक्त भारत में कोरोना के  सक्रिय मरीजों की संख्या 1,34,793 हो है. आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 4,34,65,552 लोगों कोरोना के इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वहीं, देश में अब तक कोरोना के संक्रमण के कारण 5,26,649 मरीजों की मौत हो चुकी है. डेली पॉजिटिविटी दर 4.95 फीसदी बताई गई है.


भारत