उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस




पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने के मामले में कोलकाता पुलिस ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया।
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के लिए दो-दो बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद नूपुर शर्मा हाजिर नहीं हुईं, जिसके कारण उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। अब तक इस मामले में यह पहला लुकआउट नोटिस शर्मा के खिलाफ जारी किया गया है।
पहले कोलकाता पुलिस के पूर्वी उपनगरीय प्रभाग नरकेलडांगा पुलिस थाने ने भी 20 जून को पूछताछ के लिए थाने में उपस्थित होने का समन नूपुर शर्मा को भेजा था। इसके बाद उत्तरी और उत्तरी उपनगरीय प्रभाग के एम्हर्स्ट स्ट्रीट पुलिस थाने ने भी 25 जून को पूछताछ के लिए उपस्थित होने का समन भेजा।
दोनों बार नूपुर शर्मा ने कोलकाता पुलिस को ईमेल से जवाब भेजकर बताया कि उन्हें पेश होने के लिए कुछ और समय चाहिए और आने में उन्होंने असमर्थता जाहिर की। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर वह कोलकाता आईं तो इससे उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी।
कोलकाता पुलिस ने बताया कि नूपुर शर्मा के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में विभिन्न लोगों ने 10 मामले दर्ज कराए हैं।

नूपुर शर्मा के खिलाफ 4 राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में 9 मामले दर्ज हैं तो वहीं असम, कर्नाटक, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी मामले दर्ज किए हैं, लेकिन इसका विवरण याचिकाकर्ता के पास नहीं है. इन सभी मामलों को लेकर नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी कि इन्हें मर्ज कर दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए क्योंकि अलग-अलग राज्यों में जाना संभव नहीं हो पाएगा.


भारत