उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

कर्नाटक राज्यसभा की 3 सीटों पर BJP और 1 पर कांग्रेस जीती




कर्नाटक की चार राज्‍यसभा सीटों के परिणाम सत्‍तारूढ़ बीजेपी के लिए उत्‍साह बढ़ाने वाले रहे हैं. पार्टी ने राज्‍य की चार सीटों में से तीन पर जीत दर्ज की है जबकि एक अन्‍य सीट कांग्रेस के खाते में गई है. पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा की जेडी-एस का खाता भी नहीं खुल सका है. बीजेपी के प्रत्‍याशी निर्मला सीतारमण, जगेश  और सीटी रवि ने जहां जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस के खाते में आई एकमात्र सीट पर जयराम रमेश विजयी रहे हैं. 


गौरतलब है कि कर्नाटक में चार सीटों के हुए राज्यसभा चुनाव में जनता दल (सेक्युलर) के दो विधायक- श्रीनिवास गौड़ा और श्रीनिवास गुब्बी ने पार्टी से खिलाफ जाकर कांग्रेस को वोट दिया था. क्रॉस वोटिंग जेडीएस के लिए निराशाजनक साबित हुई क्योंकि चार सीटों में एक सीट पर दोनों मुख्य विपक्षी दलों - कांग्रेस और जेडीएस के बीच कांटे की टक्‍कर  थी श्रीनिवास गौड़ा से जब पूछा ये गया कि उन्होंने किसे वोट दिया, तब उन्होंने कहा था, " मैंने कांग्रेस को वोट दिया. " इसका कारण पूछने पर उन्होंने कहा, "क्योंकि मैं कांग्रेस से प्यार करता हूं." बता दें कि श्रीनिवास पहले भी कह चुके हैं कि वह एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाले जेडीएस को छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे. 


भारत