उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

नवाब मलिक की मुश्किलें बढञी, डी गैंग से संबंध के मामलेअदालत ने लिया संज्ञान



मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक  की  मुश्किलें खत्म होजी नजर नहीं आ रही हैं।  अदालत ने भी माना हैनअंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गैंग से संबंध थे।  ईडी ने कुछ दिनों पहले नवाब मलिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें यह आरोप लगाया था कि गोवावाला कंपाउंड की जमीन को हासिल करने के लिए नवाब मलिक ने साजिश रची थी।  उनपर यह भी आरोप लगाया है कि वो सलीम पटेल, हसीना पारकर, सरदार शाहवली खान के संपर्क थे। दाउद गैंग से संबंध रखकर मलिक ने गोववाला कंपाउंड की जगह हासिल की थी। नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने फरवरी माह में गिरफ्तार किया था। उस समय अदालत में जिरह के दौरान ईडी ने मलिक पर अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने और टेरर फंडिंग का आरोप लगाया था।


भारत