उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2202 केस सामने आए




भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2202 केस सामने आए हैं. हालांकि, शनिवार की तुलना में रविवार को 11.5% कम केस दर्ज किए गए हैं.वहीं, रविवार को 27 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जबकि शनिवार को कोरोना से 13 मौत दर्ज की गई थीं. देश में अब तक कोरोना वायरस के 4,31,23,801 केस सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा केस दिल्ली में (613 केस) में आए हैं. वहीं केरल में 428, हरियाणा में 302 , महाराष्ट्र में 255  और उत्तर प्रदेश में 153 केस सामने आए हैं. देश में कुल मिले केस में से 79.52% केस इन्हीं राज्यों में मिले हैं. दिल्ली में अकेले  27.84% केस मिले हैं.  


भारत