उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

देश में 24 घंटों में 3,451 मरीज आए सामने,40 लोगों की मौत




देश में कोरोना मामले में गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों में 3,451 नए कोरोना मामले मिले हैं। कल के मुकाबले आज 350 कम कोरोना केस मिले हैं। कल 3805 मामले आए थे। हालांकि आज कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों में 40 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। मंत्रालय के अनुसार इस दौरान कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,079 रही, जिससे कोरोनोवायरस से कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,25,57,495 हो गई है।

एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ी

देश में कोरोना मामलों में कमी आई है लेकिन एक्टिव मामलों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। एक्टिव केस अब बढ़कर 20635 हो गए हैं। अब कुल संक्रमण दर भी 0.05 फीसद हो गई है। वहीं देश में दैनिक सकारात्मकता दर 0.96 फीसद जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.83 फीसद पर आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर में कमी आई है और यह 98.74 फीसद पर है।


भारत