उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

राहुल बोले- तेलंगाना में मुख्यमंत्री नहीं बल्कि ‘राजा',कांग्रेस की सरकार बनेगी तो किसानों का 2 लाख का कर्ज माफ होगा



तेलंगाना के किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए वारंगल में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने तेलंगाना में कहा  आज तेलंगाना में कहा जाता है कि मुख्यमंत्री है लेकिन ये मुख्यमंत्री नहीं बल्कि ये राजा है. राजा और मुख्यमंत्री में क्या फर्क होता है. मुख्यमंत्री जनता की आवाज को सुनता है और राजा जनता की आवाज नहीं सुनता बल्कि वो जो करना चाहता है वो करता है. आपके सीएम किसानों की आवाज नहीं सुनते हैं. तेलंगाना का किसान कह रहा है कि उनको मिर्ची और धान के लिए सही दाम चाहिए और कर्ज माफ होना चाहिए.’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘कांग्रेस की जैसी ही यहां सरकार बनेगी वैसी ही किसानों का 2 लाख का कर्ज माफ होगा और सही MSP मिलेगी. आज यहां पर किसानों की विधवा रो रही हैं, ये किसकी जिम्मेदारी है? और ये अकेली नहीं है, ऐसी तेलंगाना में हजारों बहने हैं, जिनके पति ने आत्महत्या की. ये किसकी जिम्मेदारी है?’ उन्होंने आगे कहा, ‘चुनाव में कांग्रेस पार्टी का टिकट योग्यता के आधार पर दिया जाएगा. चाहे आप कितने भी शक्तिशाली क्यों ना हों या आप कितने भी बड़े क्यों ना हों. अगर आप गरीब, किसानों के साथ नहीं हैं, तो आपको कांग्रेस का टिकट नहीं मिलेगा.’


भारत