उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

गुजरात : अरब सागर में 280 करोड़ की हेरोइन ले जा रही पाकिस्तानी नाव जब्त




अहमदाबाद। भारतीय तटरक्षक बल को आज उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने  पाकिस्तानी नाव को अरब सागर में करीब 280  करोड़ की हेरोइन ले जाते पकड़ लिया। इस संयुक्त अभियान में भारतीय तटरक्षक बल ने नाव के 9 चालक दल के साथ पाकिस्तानी नाव ‘अल हज’ को अरब सागर के भारतीय क्षेत्र में करीब 280 करोड़ रुपये की हेरोइन ले जाते हुए पकड़ लिया. गुजरात एटीएस की टीम तटरक्षक बल के साथ साझा अभियान में 3 साल में 2,170 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत का मादक पदार्थ जब्त कर चुकी है।


भारत