उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

कोविड टीकाकरण अभियान में 186.54 करोड़ टीके लगे




नयी दिल्ली। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 186.54 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 186 करोड़ 54 लाख 94 हजार 355 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2183 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या 11 हजार 542 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.03 प्रतिशत है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 1985 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 10 हजार 773 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.76 प्रतिशत है।
देश में पिछले 24 घंटे में दो लाख 61 हजार 440 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 83 करोड़ 21 लाख 4 हजार 846 कोविड परीक्षण किए हैं।


भारत