उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज नेता ने थामा आप का हाथ





हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ी कामयाबी मिली है. बीजेपी के दिग्गज नेता हरमल धीमान ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश मामलों के इंचार्ज सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में हरमल धीमान ने आप का दामन थामा.
हरमल धीमान बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य रहे हैं और वह करीब 30 तक तक हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के साथ जुड़े रहे. हरमल धीमान ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित हैं और इसलिए उन्होंने पार्टी ज्वाइन करने का फैसला किया.
सत्येंद्र जैन ने हरमल धीमान का पार्टी में स्वागत किया. जैन ने कहा, ''हरमल धीमान हिमाचल प्रदेश की राजनीति में बड़ा नाम हैं. 30 साल तक इन्होंने बीजेपी को अपनी सेवाएं दी हैं. आज इनके साथ 20 और लोग पार्टी के साथ जुड़े हैं. जल्द ही एक हजार से ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेंगे.''


भारत