उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

धामी आज दोपहर ढाई बजे लेंगे सीएम पद की शपथ




देहरादून। कई दिनों के विचार-विमर्श और चर्चा के बाद, पुष्कर धामी आज यानी बुधवार को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके साथ उनके मंत्रिमंडल के भी देहरादून में शपथ लेने की संभावना है। राज्यपाल गुरमीत सिंह सीएम और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। 

धामी सरकार के इस ऐतिहासिक शपथग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब शामिल होंगे. इसके साथ ही साधु संत और शहर के प्रबुद्ध जन, आम जनता समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
विधायकों, मंत्रियों और वीआईपी के बैठने के लिए 3 अलग-अलग मंच बनाए गए हैं। हैलीपेड बनाए गए हैं। सुरक्षा के नजरिए से 1 हजार पुलिसकर्मियों की परेड ग्राउंड में तैनाती रहेगी। यहां 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है


भारत