उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

सीएम उद्धव ठाकरे के साले पर ईडी की बड़ी कार्रवाई,11 फ्लैट्स किए सील




मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पटानकर से जुड़े ग्रुप पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने ठाणे स्थित अपार्टमेंट के 11 फ्लैट्स सील कर दिए हैं. ईडी के मुताबिक, इन फ्लैट्स की कीमत  6.45 करोड़ है. ईडी ने एक बयान में कहा कि उसने श्री साईबाबा गृहनिर्मिती प्राइवेट लिमिटेड के मुंबई के निकट ठाणे में स्थित नीलांबरी परियोजना में 11 आवासीय फ्लैटों को कुर्क करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि ठाकरे की पत्नी रश्मि के भाई श्रीधर माधव पाटनकर, श्री साईबाबा गृहनिर्मिती प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं और उसे नियंत्रित करते हैं.

राजनीतिक बदले और साजिश के तहत की गई कार्रवाई- संजय राउत

इस पूरे मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि श्रीधर पाटणकर हमारे परिवार के सदस्य हैं. ईडी की यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव और बदले की भावना से की गई है. सफाई देने का मौका दिए बिना सनसनी फैलाने के लिए की गई है. केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से हम आपको डरा सकते हैं, झुका सकते हैं, यह संदेश दिया जा रहा है. ऐसा सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं हो रहा है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ भी ऐसा ही किया जा रहा है. यह तानाशाही प्रवृत्ति को दर्शाता है. बाकी राज्यों में ईडी ने लगता है अपने कार्यालय बंद कर दिया है. बस गैर बीजेपी राज्यों में ही इस तरह की कार्रवाइयां की जा रही हैं.सबसे बड़ा घोटाला गुजरात का बैंक घोटाला है. क्या कार्रवाई हुई? मैंने खुद ईडी अधिकारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और वसूली के सबूत सहित पीएम को पत्र लिखा. क्या कार्रवाई हुई?


भारत