उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

उत्तराखंड में सभी विधायक कल लेंगे शपथ, 4 बजे होगी भाजपा विधायक दल की बैठक




देहरादून। उत्तराखंड के विधायकों को कल यानी सोमवार को 11 बजे शपथ दिलाई जाएगी. इसके बाद बाद 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी. ये जानकारी उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने दी है. वहीं उत्तराखंड के सीएम  को लेकर भाजपा दिल्ली में बैठक कर रही है. भाजपा आलाकमान के बुलाने पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मदन कौशिक दिल्ली पहुंचे. दिल्ली कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री के चेहरे पर मुहर लगाएगा. धामी ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड की जनता ने एक मिथक तोड़ा है और लगातार दूसरी बार BJP की सरकार बनाई है, सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है.
उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर जारी कवायद के बीच रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, संगठन महासचिव बी एल संतोष और राज्य के केंद्रीय चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के अलावा उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे.


भारत