उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

बीजेपी ने यूपी एमएलसी चुनाव के लिए 30 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है




लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा हासिल किया है। इन चुनावों के बाद अब भारतीय जनता पार्टी  बीजेपी विधान परिषद चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है और आज शनिवार को पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट भी जारी कर दिए हैं।

यह है प्रत्याशियों के नाम :


इलाहाबाद से केपी श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया है।

गोरखपुर महाराजगंज से सीपी चंद्र को उम्मीदवार बनाया है।

बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू को उम्मीदवार बनाया है।

इटावा फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी गाजीपुर से चंचल सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

प्रतापगढ़ से हरी प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

बाराबंकी से आनंद कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है।

गोंडा से अवधेश सिंह मंजू को उम्मीदवार बनाया है।

फैजाबाद से हरिओम पांडे को उम्मीदवार बनाया है।

देवरिया से रतन पाल सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

आजमगढ़ मऊ से अरुण कुमार यादव को उम्मीदवार बनाया है।

बांदा हमीरपुर से जितेंद्र सिंह तोमर को उम्मीदवार बनाया है।

झांसी जालौन ललितपुर से रमा निरंजन को उम्मीदवार बनाया है।

इटावा फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी को उम्मीदवार बनाया है।

आगरा के फिरोजाबाद से विजय शिवहरे को उम्मीदवार बनाया है।

36 सीटों पर होने हैं चुनाव

9 अप्रैल को स्थानीय निकाय कोटे की 36 सीटों पर चुनाव होने हैं. छह जुलाई से पहले विधायक कोटे की 15 सीटों पर भी चुनाव होना है. प्रदेश में विधान परिषद की 100 सीटें होती हैं. लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सभी वर्गों को हिस्सेदारी देने के लिए 38 सीटें विधानसभा के सदस्यों द्वारा चुनी जाती हैं. 36 सीटें स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि चुनते हैं, जिसमें पंचायत से लेकर शहरी निकाय तक के निर्वाचित प्रतिनिधि अपना वोट देते हैं. शिक्षक निर्वाचन कोटे से 8 सीटें होती हैं, जिसमें शिक्षक ही मतदान करते हैं.

8 सीटों पर स्नातक मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनते हैं. सीटें इस तरह बांटी जाती है कि राज्य के सभी हिस्से इसमें आ जाएं. वहीं, 10 सीटें कला, साहित्य, समाजसेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों से सरकार की संस्तुति पर राज्यपाल नामित करते हैं.


भारत