उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

देश में पिछले 24 घंटे में तीन हजार 884 लोग कोविड मुक्त




नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में लगातार हो रही गिरावट के बीच पिछले 24 घंटे में तीन हजार 884 लोग कोविड मुक्त हुए है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 180 करोड़ 60 लाख 93 हजार 107 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के दो हजार 876 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 32 हजार 811 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.08 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.38 प्रतिशत हो गयी है।
इसी अवधि में तीन हजार 884 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 50 हजार 055 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.72 प्रतिशत है।
देश में पिछले 24 घंटे में सात लाख 52 हजार 818 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 78.05 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 98 मरीजों की मृत्यु हुयी है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।

केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 87 बढ़कर 8887 हो गये। वहीं,1034 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6447255 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 66958 हो गया है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 87 घटकर 6299 रह गए हैं। इस दौरान राज्य में 290 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7721510 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,43,757 पहुंच गया है।

कर्नाटक में सक्रिय मामले 79 घटकर 2381 रह गये है। इस दौरान 206 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3901636 हो गई है। वहीं राज्य में दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40,024 हो गया है।

तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 92 घटकर 962 रह गये है, वहीं 169 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3413087 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 38,024 है।


भारत