उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

यूक्रेन से मंगलवार को 410 छात्र भारत लौटे




नयी दिल्ली। युद्धग्रस्त यूक्रेन से माल्दोवा के रास्ते आज 410 भारतीय छात्र स्वदेश पहुंचे। इस प्रकार से ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 18 हजार से अधिक छात्रों को भारत लाया जा चुका है।
नागर विमानन मंत्रालय के तहत माल्दोवा के सुसीवा से दो विशेष उड़ानों से 410 छात्रों को यहां लाया गया। ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 75 उड़ानें नागरिक विमानों से और भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर से 12 उड़ानें आयोजित की जा चुकीं हैं। नागरिक विमानों की उड़ानों से 15 हजार 521 लोगों को जबकि वायुसेना के विमानों से 2467 लोगों को स्वदेश लाया गया है जबकि यूक्रेन को मानवीय सहायता के रूप में 32 टन राहत सामग्री भेजी गयी है।
मंत्रालय के अनुसार नागरिक उड़ानों में बुडापेस्ट से 28 उड़ानों से 5571 यात्री, बुखारेस्ट से 21 उड़ानों में 4575 यात्री, सुसीवा से नौ उड़ानों में 1820 यात्री, कोशीस से पांच उड़ानों से 909 यात्री, ज़ेसज़ो से 11 उड़ानों से 2404 यात्री और कीव से एक उड़ान से 242 यात्री लाये गये हैं।


भारत