उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

नवाब मलिक को ईडी ने गिरफ्तार किया, बोले- मैं डरने वाला नहीं




नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बुधवार को गिरफ्तारकर लिया है. ईडी मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ कर रही थी. एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि मलिक पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये जाने के बाद नवाब मलिक ने कहा कि, “मुझे गिरफ्तार किया गया है लेकिन मैं डरूंगा नहीं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.”एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं. कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी.


भारत