उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज घोटाला : पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण के खिलाफ लुकआउट नोटिस


 
 
नई दिल्ली। अनियमितताओं मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआई ने अब उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। कल ही आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की जांच के तहत रामकृष्ण के परिसरों पर छापा मारा था। एक अन्य पूर्व सीईओ रवि नारायण और पूर्व सीओओ आनंद सुब्रमण्यम के खिलाफ भी लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, ये कार्रवाई सेबी के आदेश के अनुसार सामने आए हालिया फैक्ट के आधार पर 2018 में दर्ज हुई FIR के विस्तार के तहत हुई है। रामकृष्ण एनएसई के समूह ऑपरेटिंग अधिकारी और प्रबंध निदेशक के सलाहकार के रूप में आनंद सुब्रमण्यम की नियुक्ति को लेकर भी अनियमितताओं के आरोपों का सामना कर रही हैं।


भारत