उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

सुदर्शन पटनायक ने लता की रेत की प्रतिमा उकेरकर दी श्रद्धांजलि


भुवनेश्वर। रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रविवार को ओडिशा में पुरी बीच पर ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ संदेश के साथ लता मंगेशकर की रेत की प्रतिमा उकेरकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सुदर्शन ने कहा , “ लता दीदी का जाना एक स्वर्ण युग का अंत है, लेकिन उनकी आवाज हमेशा अमर रहेगी।” उन्होंने कि वह हमेशा लता मंगेश्कर के जन्मदिन पर रेत उनकी मूर्ति बनाते हैं।
प्रख्यात रेत कलाकार मानस कुमार साहू ने भी लता मंगेशकर के निधन पर रेत पर अपनी कला के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मानस ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रेत का एनिमेशन बनाया। उन्हें इस काम में तीन घंटे का समय लगा। उन्होंने अपने संदेश में लिखा, “महान लता मंगेशकर हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगी।”


भारत