उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर उनके आवास पर रखा गया



मुंबई। स्वर साम्राज्ञी एवं भारत रत्न लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर ब्रीच कैंडी अस्पताल से उनके आवास लाया गया, जहां उनके प्रशंसक उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे।
स्वर सम्राज्ञी लता जी का पार्थिव शरीर अस्पताल से जब घर लाया जा चुका तो उनके आवास पर राज ठाकरे और
भारत रत्न क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर उपस्थित रहे। इनके अलावा जावेद अख्तर, फिल्म अभिनेत्री भाग्य श्री, अनुपम खेर, आशुतोष गवारिकर, संजयलीला भंसाली और मधुर भंडाकर भी मौजूद हैं।
सुश्री लता के साथ सचिन तेंडुलकर संबंध माँ बेटे जैसा था। सचिन तेंडुलकर लताजी को आई (माँ) कहते थे।
पुलिस बैंड का एक दस्ता भी मौजूद है जो सुश्री लता को अंतिम विदाई के लिए विशेष धुन बजायेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भी अंतिम संस्कार में भाग लेने की संभावना है। सुश्री लता जी के परिवार के लोग भी यहां उपस्थित हैं।
स्वर कोकिला के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ आज शाम शिवाजी पार्क में किया जायेगा।


भारत