उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को समर्पित किया स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी




हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 216 फीट ऊंचे स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी को आज शाम हैदराबाद के बाहरी इलाके मुचिन्तल के जीवा श्रीरामनगरम में 11वीं शताब्दी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की याद में राष्ट्र को समर्पित किया।
11वीं सदी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की याद में यह 216 फीट ऊंची स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी प्रतिमा बनाई गई है, जिन्होंने आस्था, जाति और पंथ सहित जीवन के सभी पहलुओं में समानता के विचार को बढ़ावा दिया।
समारोह में तेलंगाना के राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री मोदी ने बसंत पंचमी के ऐसे पवित्र अवसर पर प्रतिमा के समर्पण पर प्रसन्नता व्यक्त की।
उन्होंने कहा, "भारत जगद्गुरू श्री रामानुजाचार्य की भव्य प्रतिमा के जरिए भारत की मानव ऊर्जा और महत्वकांक्षाओं को ठोस आकार दे रहा है। श्री रामानुजाचार्य की यह प्रतिमा ज्ञान, वैराग्य और विचारों की प्रतीक है।"
प्रधानमंत्री ने 'विश्वसेना इष्टी यज्ञ' की 'पूर्णाहुति' में भाग लिया। यह यज्ञ, संकल्पों और लक्ष्यों की पूर्ति के लिए है।
श्री मोदी ने देश के 'अमृत' संकल्प के लिए यज्ञ का 'संकल्प' लिया और यज्ञ को 130 करोड़ देशवासियों को समर्पित किया।


भारत