उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

पटरी में दरार आने से कोलकाता मेट्रो सेवाएं आंशिक रूप से बाधित




कोलकाता। कोलकाता मेट्रो रेलवे पटरी में दरार की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को मेट्रो सेवाएं आंशिक तौर पर तीन घंटे के लिए बाधित रही। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
मेट्रो प्रवक्ता ने बताया कि मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद पूर्वाह्न 11:06 बजे यह सेवा फिर से शुरू हो गयी। प्रवक्ता ने बताया कि श्यामबाजार स्टेशन और बेलगछिया के बीच रेलवे ट्रैक में दरार होने की सूचना मिलने के बाद दम-दम और गिरीश पार्क के बीच दोनों लाइनों पर ट्रेन सेवाओं को कुछ समय के लिए रोक दिया था।
उन्हाेंने कहा “श्यामबाजार स्टेशन और बेलगछिया के बीच रेलवे ट्रैक में दरार होने के कारण दम-दम और गिरीश पार्क के बीच दोनों ओर की लाइनों पर सुबह आठ बजकर 14 मिनट से 11 बजकर छह मिनट तक ट्रेन सेवाएं बाधित रही। गिरीश और कवि सुभाष के बीच और दक्षिणेश्वर और दम-दम के बीच सेवाएं 11 बजकर छह मिनट पर बहाल कर दी गयी।”


भारत