उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

इस बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू है गरीब का कल्याण : मोदी




नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2022-23 के बजट को जनहितैषी तथा प्रगतिशील बताते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के बीच रोजगार के नये अवसरों के साथ साथ विकास का नया विश्वास लेकर आया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को लोकसभा में आम बजट पेश किये जाने के बाद प्रधानमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा , “ ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है।
ये बजट अधिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, ज्यादा निवेश , ज्यादा वृद्धि और ज्यादा रोजगार की नई संभावनाओं से भरा हुआ है। इससे हरित रोजगार का भी क्षेत्र और खुलेगा। ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा। ”
बजटीय प्रावधानों को गरीबों के लिए बताते हुए उन्होंने कहा , “ इस बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू है- गरीब का कल्याण। हर गरीब के पास पक्का घर हो, नल से जल आता हो, उसके पास शौचालय हो, गैस की सुविधा हो, इन सभी पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी उतना ही जोर है। ”
पर्वतीय क्षेत्रों में संपर्क के लिए उठाये जा रहे कदमाें का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा , “ हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, नॉर्थ ईस्ट, ऐसे क्षेत्रों के लिए पहली बार देश में पर्वतमाला योजना शुरू की जा रही है। ये योजना पहाड़ों पर ट्रांसपोर्टेशन की आधुनिक व्यवस्था का निर्माण करेगी। ”
उन्होंने कहा कि बजट में गंगा की सफाई के साथ साथ किसानों के कल्याण पर भी ध्यान दिया गया है।
“ भारत के कोटि कोटि जनों की आस्था, मां गंगा की सफाई के साथ-साथ किसानों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, इन पांच राज्यों में गंगा किनारे, नैचुरल फॉर्मिंग को प्रोत्साहन दिया जाएगा। ”
श्री मोदी ने कहा कि बजट में क्रेडिट गारंटी में रिकॉर्ड वृद्धि के साथ ही कई अन्य योजनाओं का ऐलान किया गया है। रक्षा क्षेत्र में पूंजी बजट का 68 प्रतिशत घरेलू उद्योंगों के लिए रखे जाने से एमएसएमई सेक्टर को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने बजट को जन हितैषी तथा प्रगतिशील बताते हुए इसके लिए वित्त मंत्री और उनकी टीम को बधाई भी दी।


भारत