उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

एक हिंदुत्ववादी ने मारी थी गांधी जी को गोली- राहुल गांधी




नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की आज 74वीं पुण्यतिथि है। 30 जनवरी 1948 की शाम को नाथूराम गोडसे ने बापू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बापू की पुण्यतिथि पर हर कोई याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी महात्मा गांधी को याद किया है और कहा है कि बापू आज भी जिंदा हैं। वहीं, कांग्रेस ने कहा कि जैसा कि हमारे प्यारे बापू ने हमें सिखाया है, कांग्रेसी और उसके कार्यकर्ता हमेशा देश के लिए खड़े रहे हैं और किसी भी चीज पर देश को प्राथमिकता दी है. हम राष्ट्रपिता को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उसने आगे कहा कि इस दिन शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, हम उन सभी बहादुर पुरुषों और महिलाओं को सलाम करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया।
राहुल गांधी ने रविवार सुबह ट्वीट करते हुए कहा, ‘एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू जिंदा हैं.’ राहुल गांधी ने साथ में एक फोटो भी ट्वीट की, जिसमें गांधी जी का चश्मा है और ‘रघुपति राघव राजा राम!’ लिखा गया है।


भारत