उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 4,960 नए मामले , 36 की मौत




कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 4,969 नए मामले सामने आए हैं।
इस दौरान राज्य में 36 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 20,445 हो गयी।
उत्तर 24 परगना जिले में 697, कोलकाता में 654, दक्षिण 24 परगना जिले में 409,बीरभुम में 319, नदिया में 296, बांकुरा में 291, मालदा में 234, हूगली में 219,पूर्वी वर्धमान में 207, पश्चिमी वर्धमान में 176, पश्चिमी मेदिनीपुर में 171 तथा जलपाईगुड़ी में 170 नए मामले दर्ज हुए हैं।
नए मामले सामने आने के बाद राज्य कुल संक्रमितों की संख्या 19,79,254 हो गयी तथा वर्तमान में 67,369 सक्रिय मामले है।
राज्य मे संक्रमण दर 7.32 प्रतिशत तथा रिकवरी दर 95.56 प्रतिशत है।


भारत