उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

मोदी,ममता, राहुल गांधी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं




नयी दिल्ली। मोदी,ममता, राहुल गांधी ने बुधवार को गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर मोदी,ममता, राहुल गांधी ने देश की जनता को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकानाएं दी।
श्री मोदी ने ट्वीट किया, “आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद”

सुश्री ममता  ने ट्वीट किया “सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस दिन, आइए हम एक बार फिर भारतीय संविधान के बुनियादी ढांचे और विशेष रूप से इसके संघीय चरित्र की रक्षा करने का संकल्प लें“।

श्री राहुल गांधी ने ट्वीट किया  "1950 में गणतंत्र दिवस पर हमारे देश ने विश्वास के साथ सही दिशा में पहला क़दम बढ़ाया था। सत्य और समानता के उस पहले क़दम को नमन।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ।

जय हिंद!


भारत