उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

वेंकैया नायडू कोविड पॉजिटिव,अब सप्ताह भर आइसोलेशन में




नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपहैति एम वेंकैया नायडू के रविवार को कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।
उपराष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा गया है कि श्री नायडू की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और वह एक सप्ताह तक आइसोलेशन पर रहेंगे। उन्होंने अपने संपर्क में लोगों को खुद की जांच कराने तथा आइसोलेट करने का आग्रह किया है।
श्री नायडू अभी तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हैं, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।


भारत