उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

अब इंडिया गेट पर नहीं, नेशनल वॉर मेमोरियल में जलेगी ‘अमर जवान ज्योति’ की मशाल की लौ




नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस  से पहले ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। दरअसल, आज यानी शुक्रवार को अमर जवान ज्योतिका राष्ट्रीय युद्ध स्मारक ज्योति  में विलय हो जाएगा गुरुवार को भारतीय सेना के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की लौ को बुझा दिया जाएगा और उसे शुक्रवार को एक समारोह में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की लौ में मिला दिया जाएगा.’ अधिकारियों ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता एकीकृत रक्षा स्टाफ के प्रमुख एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण करेंगे, जो दोनों स्मारकों के लौ को मिलाएंगे 


भारत