उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बीजेपी से निष्कासित, आज कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल




नैनीताल। बीजेपी ने अपने मंत्री हरक सिंह रावत पर बड़ी करवाई की है। हरक सिंह रावत पार्टी पर तीन टिकट देने का दबाव बना रहे थे, खुद के अलावा अपनी पुत्रवधू और अपनी एक समर्थक को टिकट देने की मांग कर रहे थे। पार्टी हरक सिंह रावत के आगे नहीं झुकी और उल्टा मंत्रिमंडल से उन्हें बर्खास्त कर पार्टी से भी छह साल के लिए निलंबित कर दिया है।
हरक सिंह रावत लगातार बीजेपी को ब्लैकमेल कर रहे थे। इससे पहले भी वो पार्टी को दवाब में लेकर अपनी मांगें मनवाते रहे हैं। इस बार पार्टी उनके आगे नहीं झुकी और कार्रवाई कर बाहर का रास्ता दिखा दिया है।


भारत