उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

चिश्ती की महाना छठी परम्परागत तरीके से मनाई गयी



अजमेर। राजस्थान में अजमेर में स्थित सूफीसंत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की महाना छठी आज रस्मी तौर पर बड़ी शिद्दत और अकीदत के साथ परम्परागत तरीके से मनाई गयी। इसमें दूरदराज से आये हजारों जायरीनों ने शिरकत की। छठी की रस्म खुद्दाम-ए-ख्वाजा की ओर से दरगाह स्थित बेगमी दलान के सामने आहता-ए-नूर में छठी की फातिहा के साथ शुरु हुई। एक घंटे तक चले रस्मी जलसे में कुरान की तिलावत के अलावा ख्वाजा साहब की शान में नात एवं मनकबत पेश की गई।
शिजराख्वानी के बाद गरीब नवाज की शिक्षाओं का बखान किया गया। बाद में अंजुमन कमेटी की ओर से देश एवं विश्व से कोरोना महामारी से मुक्ति के साथ साथ खुशहाली, तरक्की और भाईचारे के लिये दुआ की गई । छठी को देखते हुए कल शाम से ही अकीदतमंदों का अजमेर शरीफ पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। जायरीनों की भीड़ दरगाह परिसर के साथ ही दरगाह बाजार के साथ धानमंडी, दिल्लीगेट, गंज और महावीर सर्किल तक बनी रही। राज्य सरकार द्वारा अजमेर में रात्रिकालीन कर्फ्यू के आदेशों के चलते अब तेजी से जायरीन छठी में शिरकत के बाद अजमेर छोड़ रहे हैं । (वार्ता)


  • पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस त्योहार

    नई दिल्ली। देश भर में शुक्रवार को क्रिसमस का त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस साल कोरोना महामारी के मद्देनजर समारोहों में बहुत धूमधाम नहीं रही। विभिन्न राज्यों में प्रतिबंधों में थोड़ी ढील देते हुए धार्मिक सभा की अनुमति दी गयी लेकिन चेहरे पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाये रखने के नियमाें का सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया गया है।

  • गुरु नानक देव की जयंती पर कोविंद ने दी देशवासियों को बधाई

    नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने आज पीबीजी रेजिमेंट गुरुद्वारा का भी शुभ उद्घाटन किया। इसके पूर्व श्री कोविंद ने ट्वीट करके कहा, “ मैं देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आइए, इस पावन अवसर पर, हम सब अपने आचरण में उनकी शिक्षाओं का पालन करें।”

  • चिश्ती की महाना छठी परम्परागत तरीके से मनाई गयी

    अजमेर। राजस्थान में अजमेर में स्थित सूफीसंत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की महाना छठी आज रस्मी तौर पर बड़ी शिद्दत और अकीदत के साथ परम्परागत तरीके से मनाई गयी। इसमें दूरदराज से आये हजारों जायरीनों ने शिरकत की। छठी की रस्म खुद्दाम-ए-ख्वाजा की ओर से दरगाह स्थित बेगमी दलान के सामने आहता-ए-नूर में छठी की फातिहा के साथ शुरु हुई। एक घंटे तक चले रस्मी जलसे में कुरान की तिलावत के अलावा ख्वाजा साहब की शान में नात एवं मनकबत पेश की गई।