उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

असम के राज्यपाल हुए कोरोना संक्रमित




गुवाहाटी।असम के राज्यपाल जगदीश मुखी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को इस संबंध में गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया “ राज्यपाल को कल शाम अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अभी उनकी स्वास्थ्य स्थिर है।” हालांकि उन्की पत्नी संक्रमित नहीं हैं और राजभवन में ठहरी हैं।
असम भोगली बिहु उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं लेकिन इस बीच राज्य में कोरोना की स्थिति दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है यहां बुधवार को कोरोना संक्रमण के 3274 नए मामले सामने आयें हैं।
गौरतलब है कि सरकार ने गुरुवार रात को भोग बिहु तथा उरुका उत्सव को मनाने के लिए रात्री प्रतिबंध में छूट दी है। तेरह जनवरी से चौदह जनवरी तक रात्री कर्फ्यू के समय को रात दस बजे से सुबह छह बजे के बजाय घटाकर रात ग्यारह बजे से सुबह छह बजे कर दिया गया है।


भारत