उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

कोविड-19: भगवान जगन्नाथ मंदिर भक्तों के लिए बंद




पुरी। ओडिशा में कोविड महामारी के प्रसार को रोकने के लिए पुरी में जगन्नाथ मंदिर 10 जनवरी से 31 जनवरी तक भक्तों के लिए बंद रहेगा।
मंदिर को बंद करने का फैसला यहां सेवादारों की शीर्ष संस्था छत्तीस निजोग (मंदिर की सेवादारों की संस्था) की आपात बैठक में लिया गया।
पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने कहा कि इस पाबंदी के बाद भी सेवादारों द्वारा अनुष्ठान जारी रहेगा।
श्री वर्मा ने कहा कि जिले में कोविड के मामलों में वृद्धि हो रही है। मंदिर के कई पुजारी कोविड संक्रमित हो गये हैं इसलिये वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीस निजोग की एक बैठक आयोजित की गई थी।
उन्होंने कहा कि मंदिर के सेवकों और अधिकारियों ने चिंता व्यक्त की और सर्वसम्मति से भक्तों के लिए मंदिर बंद करने का प्रस्ताव पारित किया।
इस बैठक की अध्यक्षता श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक ने की।


भारत