उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

डबल इंजन वाली सरकार होने से मणिपुर में बदलाव की बयार: मोदी




इंफाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार कहा कि केंद्र और मणिपुर में दोहरे इंजन वाली सरकार के होने से राज्य में बदलाव देखने को मिल रहा है।
श्री मोदी ने यहां हापता कांगजीबुंग में 4800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 22 विकासपरक परियोजनाओं का औपचारिक लोकार्पण और शिलान्यास किया।
श्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मणिपुर में पहले छह प्रतिशत घरों में नल से पानी के कनेक्शन थे, लेकिन अब 60 फीसदी घरों में यह सुविधा है। उन्होंने कहा कि हमारे 'जल जीवन मिशन' के तहत यह शत-प्रतिशत हो जायेगा और यहां के प्रत्येक घर में शीघ्र ही नल का पानी उपलब्ध होगा।


भारत