उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

केजरीवाल का वादा: सरकार बनने पर महिलाओं को देंगे हर महीने एक हजार रुपये



लखनऊ।  दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर एक साथ निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में एक ने कब्रिस्तान बनवाया तो दूसरे ने सिर्फ श्मशान बनवाए. सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें मौका दे दीजिए, हम स्कूल और अस्पताल बनवाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि अंबेडकर जी ने बचपन से बहुत परेशानियां झेली और उस समय में विदेश से पीएचडी की डिग्री हासिल की। लोग आज भी विदेश से पीएचडी की डिग्री हासिल नहीं कर पाते। आज भी बहुत पीएचडी की विदेश से पाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है। बाबा साहेब अंबेडकर ने उस समय में मास्टर्स की 62 डिग्री हासिल की। श्री केजरीवाल ने कहा कि मैं आम आदमी हूं मुझसे राजनीति, गाली-गलोज नहीं होती. मुझे काम करना आता है, मुझसे काम करवा लो। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को मुफ्त बिजली दी अगर आपको भी मुफ्त बिजली चहिए तो आम आदमी पार्टी को वोट दे देना। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के स्कूल ठीक किए अगर आपको भी यूपी में स्कूल ठीक कराने हो तो आम आदमी पार्टी को वोट दे देना. मैं आपसे पांच साल का समय मांग रहा हूं. उसके बाद अगर मैंने काम किया तो वोट दे देना। अगली बार मैं वोट मांगने नहीं आऊंगा।


भारत