उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

बंगाल सरकार विद्यार्थियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध : ममता




कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को छात्र दिवस के अवसर पर कहा कि उनकी सरकार विद्यार्थियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
सुश्री बजर्नी ने ट्वीट कर कहा, “सभी विद्यार्थियों को छात्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आप भविष्य हैं, आप आशा की किरण हैं। मैं ईश्वर से आपकी सलामती और खुशियों की कामना करता हूं। आपके सारे सपने सच हो! पश्चिम बंगाल सरकार आपके कल्याण के लिए समर्पित है।”
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष नवंबर में उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम के नजरूल शताब्दी भवन में एक प्रशासनिक बैठक में कहा था कि अब से साल का पहला दिन (एक जनवरी) विद्यार्थियों को समर्पित होगा क्योंकि ये हमारे भविष्य हैं।


भारत