उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

दिल्ली में लौटा नाइट कर्फ्यू



नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर छह घंटे के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलाना किया है। 
यहां सोमवार से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण की दर 0.5 प्रतिशत को पार कर गई, जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए निर्धारित कोरोना ग्रेडेड रेस्पान्स एक्शन प्लान (ग्रेप) के येलो जोन के तहत आती है।
अधिकारियों ने बताया कि नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा। उल्लेखनीय है कि यूनीवार्ता ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगाने को लेकर विचार किया जा रहा है। यूनीवार्ता ने सूत्रों ने हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा था कि दिल्ली में अगले दो दिनों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है।
यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा कोविड ग्रेप के पहले स्तर में प्रवेश करने के बाद आया है। ग्रेप में कोविड -19 स्थिति की गंभीरता के आधार पर रात के कर्फ्यू से लेकर पूर्ण तालाबंदी तक के उपायों को लागू करने को अनिवार्य किया गया है।


भारत