उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

उप्र में डबल इंजन की सरकार बनायें, अमेरिका से भी अच्छी सड़कें बनेंगी: गडकरी




मिर्जापुर। केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से पिछले पांच साल में हुये विकास कार्यों का हवाला देते हुये कहा कि राज्य के मतदाता एक बार फिर ‘डबल इंजन’ की सरकार बनवायें जिससे प्रदेश में अमेरिका से भी बेहतर सड़कें बनायी जा सकेंगी।
गडकरी ने यहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सोमवार को 3,037 करोड़ रुपये की लागत वाले 146 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि राज्य में योगी सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य किये हैं। उन्होंने राज्य के लोगों से एक बार फिर योगी सरकार को सरकार चलाने का अवसर देने की अपील की। उन्होंने कहा, “योगी सरकार पर भरोसा जताइये, फिर उप्र की सड़कें यूरोपीय मानकों से भी बेहतर, बिल्कुल अमेरिका जैसी होंगी।”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गडकरी ने जौनपुर में भी उत्तर प्रदेश काे विश्वस्तरीय सड़कों की सुविधा से लैस करने की बात कही थी। उन्होंने अयोध्या को भी देश के विभिन्न शहरों से सड़क मार्ग से जोड़ने का वादा करते हुये कहा, अयोध्या को देश के हर कोने से जोड़ने के लिए अमेरिका से भी अच्छे रास्ते बनाएंगे


भारत