उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

हेलीकॉप्टर हादसा: बाकी बचे चार सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीरों की डीएनए से की गई पहचान




नयी दिल्ली। कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में मृत तेरह सैन्य कर्मियों में से बाकी बचे चार सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीरओ की भी डीएनए की मदद से देर शाम पहचान कर ली गई।
इन सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर रविवार सुबह इनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
इससे पहले छह सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीरओं की शनिवार सुबह पहचान कर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया था
जिन चार सैन्य कर्मियों की पहचान डीएनए की मदद से आज देर शाम की गई उनमें लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, हवलदार सतपाल राय, नायक गुरसेवक सिंह और नायक जितेंद्र कुमार शामिल हैं। इन सभी के पार्थिव शरीरओ को रविवार को वायुसेना के विशेष विमान से इनके पैतृक स्थानों पर ले जाया जायेगा।
लेफ्टिनेंट कर्नल सिंह का अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली छावनी के बरार स्क्वेयर शवदाह गृह में किए जाने की संभावना है।
बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की मौत हो गई थी।
जनरल रावत उनकी पत्नी तथा ब्रिगेडियर एस लिडर का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया था।


भारत