उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद



श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये। भारतीय जनता पार्टी, नेशनल कांफ्रेस और वामपंथी पार्टी ने हमले की कड़ी निंदा की है।
शहीद जवानों की पहचान वरिष्ठ कांस्टेबल मोहम्मद सुल्तान और कांस्टेबल फयाज अहमद के रूप में की गयी है।
पुलिस ने बताया कि बांदीपोरा के गुलशन चौक पर आतंकवादियों ने शाम 5.15 बजे यह हमला किया।
पुलिस प्रवक्त ने कहा, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बांदीपोरा के गुलशन चौक इलाके के पास थाना बांदीपोरा की पुलिस के गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें दो पुलिसकर्मी मोहम्मद सुल्तान और फैयाज अहमद को गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को इलाज के लिए निकट के अस्पताल में ले जाया गया। जहां दोनों की मौत हो गई।”
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे गये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर तलाशी ली जा रही है।
यह हमला दक्षिण कश्मीर में तीन स्थानीय आतंकवादियों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है।
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज हुए हमले की निंदा की है और हमले में मारे गए पुलिसकर्मियों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हमले की निंदा की है और इसे आतंकवादियों की हताशा करार दिया है।
भाजपा जम्मू-कश्मीर के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों की हत्या बर्बर और बेहद निंदनीय है।
वामपंथी नेता एम वाई तारागामी ने दो पुलिस कर्मियों की हत्या की कड़ी निंदा की है।
समाचार एवं तस्वीर यूनिवार्ता से साभार)


भारत