उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

‘बाहरी‘ लोगों को शांति भंग करने की नहीं दी जाएगी इजाजत : चन्नी




रूपनगर। आम आदमी पार्टी के दिल्ली के नेताओं की तरफ से गैैरकानूनी खनन के आरोेपों को सिरे से खारिज करते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज कहा कि ‘बाहरी‘ लोगों को प्रदेश में आकर ‘अनावश्यक हंगामा‘ करने और शांति भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
यहां जारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने आज माइनिंग वाले स्थानों का दौरा किया और वहां उनको कुछ भी गैैरकानूनी नहीं मिला, बल्कि वहां राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 5.50 प्रति क्यूसिक कीमतों के मुताबिक रेत बेची जा रही है।
आप नेता राघव चड्ढा ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री के हलके में अवैध रेत खनन हो रहा है।
श्री चन्नी ने दिल्ली से राज्य में आये ‘आप’ नेताओं को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को केवल अपने राजनैतिक हितों के लिए बेबुनियाद हंगामा करने की इजाज़त नहीं दी जायेगी और सरकार भविष्य में राजनैतिक हितों के लिए ऐसी गतिविधियां करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने से परहेज़ नहीं करेगी।
श्री चन्नी ने सिविल और पुलिस अधिकारियों समेत बड़ी हवेली माइनिंग साईट का दौरा किया, जहाँ सरकारी मशीनरी के साथ डी-सिल्टिंग का काम चल रहा है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्रकों में रेत भरवा रहे चालकों के साथ बातचीत की और उनकी तरफ से अदा किये जा रहे भाव संबंधी पूछा। मुख्यमंत्री के अनुसार सभी चालकों ने बताया कि राज्य सरकार की लागू की गई पॉलिसी के अंतर्गत 5.50 रुपए कीमत के मुताबिक भराई हो रही है। इसी तरह माइनिंग के सभी दस्तावेज सही पाए गए, जो ‘आप’ के दिल्ली के नेताओं के झूठे दावों की पोल खोलते हैं।
इसके साथ ही पंजाब के स्कूलों के अचानक दौरे कर रहे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने इसे ‘आप’ नेताओं की तरफ से पंजाब में राजनैतिक धरातल तलाशने के ‘नापाक‘ मंसूबों का एक और उदाहरण बताया और उनको दिल्ली में अपनी सरकार बचाने की सलाह दी।
इस बीच श्री केजरीवाल ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री उस ‘खड्ढ‘ पर नहीं गये, जहां राघव चड्ढा कल गये थे।


भारत