उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

बंगाल भाजपा: दिलीप घोष बोले, जल्द होगा संगठन में बदलाव


 

 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल भाजपा में आपसी मतभेद लम्बे समय से रहा है। खासकर चुनाव में मिली करारी हार के बाद से यह खुलकर सामने आ रहा है। कई आला नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। आज बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले पार्टी उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि जल्द ही बंगाल बीजेपी में संगठन के स्तर पर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘पार्टी अध्यक्ष और संगठन महासचिव हमारे राज्य की टीम से बात करेंगे और उसके आधार पर संगठन में कुछ बदलाव होंगे. अब कार्यकारी बैठक करीब डेढ़ साल बाद होने जा रही है।’  जब संगठन को लेकर तथागत रॉय की टिप्पणी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘तथागत राय के पास कोई मुद्दा नहीं है। वह पार्टी में भी कोई पद नहीं संभाल रहे। यह हमारी पार्टी का मसला नहीं है।’  घोष ने कहा, ‘अगर वो खुश नहीं है और पार्टी में जो कुछहो रहा है उससे वो निराश हैं तब वो पार्टी छोड़ क्यों नहीं रहे हैं?  उल्लेखनीय है कि तथागत रॉय ने ट्वीट कर कहा है, ‘घोष कभी भी मेरे जवाब को नहीं समझ पाएंगे. उन्हें समझाने का प्रयास व्यर्थ है. इसलिए मैं इसे ज्यादा महत्व नहीं दे रहा हूं।’  2 नवंबर को अपने एक ट्वीट में रॉय ने कहा था कि इस पराजय की जिम्मेदारी केडीएस की टीम के कंधों पर है। उन्होंने केडीएसए शब्द के जरिए कैलाश विजयवर्गीय, दिलीप घोष, शिव प्रकाश और अरविंद मोहन पर निशाना साधा था। 


भारत