उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

22 राज्यों में 19 रुपये तक घटे पेट्रोल-डीजल के दाम




नई दिल्ली। पेट्रोल एवं डीजल पर केंद्र सरकार के उत्पाद शुल्क यानी वैट कम करने के फैसले के बाद कई राज्यों ने भी अपने वैट में कटौती की है। 22 राज्यों में 19 रुपये तक पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। केंद्र सरकार ने बीते बुधवार को इन पर लागू उत्पाद शुल्क यानी वैट में कटौती की घोषणा की थी. इस फैसले के मुताबिक, पेट्रोल पर लागू उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर लागू शुल्क में 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। उसके फौरन बाद भाजपा-शासित राज्यों ने भी स्थानीय वैट की दरों में कटौती कर दी।देश के 22 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में पेट्रोल एवं डीजल के दाम में अलग-अलग स्तर की कटौती देखी गई। हालांकि, कई गैर-भाजपा शासित राज्यों ने स्थानीय शुल्क में अभी कटौती नहीं की है।


भारत