उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

अगस्त में थोक मुद्रास्फीति की दर 11.39 प्रतिशत पर


 

नयी दिल्ली। बाजार में आवक सख्त होने और ईंधन की कीमतों में इजाफा होने के कारण अगस्त 2021 में थोक मूल्यों पर आधारित थोक मुद्रास्फीति की दर 11.39 प्रतिशत पर दर्ज की गयी।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार का यहां बताया कि जुलाई 2921 में थोक मुद्रास्फीति की दर 12.07 पर रही थी।
आंकड़ों के अनुसार आलोच्य माह में थोक मुद्रास्फीति की दर 3.43 प्रतिशत पर दर्ज की गयी है। इसी अवधि में प्राथमिक वस्तुओं की थोक मुद्रास्फीति की दर 6.20 प्रतिशत, ईंधन एवं ऊर्जा की थोक मुद्रास्फीति की दर 26.09 प्रतिशत और विनिर्माण उत्पाद की थोक मुद्रास्फीति की दर 11.39 प्रतिशत रही है।
आंकड़ों के अनुसार मोटे अनाज की कीमतों में 1.13 प्रतिशत, धान में 2.19 प्रतिशत, गेंहू में 0.19 प्रतिशत, साग-सब्जी में 13.30 प्रतिशत, आलू में 39.81 प्रतिशत और फल में 5.10 प्रतिशत की कमी आयी है। दाल-दलहन के हालांकि थोक मूल्य में 9.41 प्रतिशत, प्याज में 62.78 प्रतिशत, दूध में 2.95 प्रतिशत, अंडा, मांस और मछली में 3.46 प्रतिशत, तिलहन में 53.79 प्रतिशत, कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस में 40.03 प्रतिशत, रसोई गैस (एलपीजी) में 48.11 प्रतिशत, पेट्रोल में 61.53 प्रतिशत और हाई स्पीड डीजल में 50.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
सरकार के कल जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त 21 में खुदरा मूल्यों पर आधारित खुदरा मुद्रास्फीति की दर घटकर 5.30 प्रतिशत पर दर्ज की गयी।


भारत