उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

राजौरी में मुठभेड़: जेसीओ शहीद



जम्मू। जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिला के थानामंडी क्षेत्र में गुरुवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) शहीद हो गये।
यह जानकारी सेना के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा, “आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल के जेसीओ को गोली लग गई। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत नजदीकी चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी।”
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने थानामंडी क्षेत्र के कार्योटे कालयास गांव में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। इसी दौरान आज सुबह सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जैसे ही संदिग्ध जगह की घेराबंदी कर रहे थे, वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई।उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अब तक जारी है। (प्रतिकात्मक तस्वीर)


भारत