उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी, मृतकों का आंकड़ा हजार के नीचे



नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी के बीच सोमवार को इस बीमारी से मरने वालों का दैनिक आंकड़ा एक हजार के नीचे पहुंच गया , हालांकि मृत्यु दर 1.13 प्रतिशत पर स्थिर रही और नये संक्रमित मरीजों की संख्या पचास हजार के नीचे पहुंच गई है।
इस बीच शुक्रवार को 17 लाख 21 हजार 286 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 32 करोड़ 36 लाख 63 हजार 297 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,148 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ दो लाख 79 हजार 331 हो गया है। इस दौरान 58 हजार 578 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 93 लाख नौ हजार 607 हो गयी है। सक्रिय मामले 13,409 कम होकर पांच लाख 72 हजार 994 रह गये हैं। इसी अवधि में 979 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 96 हजार 730 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.89 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.80 फीसदी और मृत्यु दर 1.31 हो गयी है।


भारत