उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

आपातकाल लगाकर लोकतंत्र को कुचल दिया था कांग्रेस ने : मोदी



नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपातकाल के दौरान भारतीय लोकतंत्र की रक्षा करने वाले देशवासियों को याद करते हुए आज कहा कि कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र को कुचल दिया था।
श्री मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट संदेशों में कहा , “ कांग्रेस ने हमारे लाेकतंत्र को कुचल दिया था। हम उन सभी महान व्यक्तियों को याद करते हैं जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और भारतीय लोकतंत्र की रक्षा की। आपातकाल के काले दिनों को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। वर्ष 1975 से 1977 की अवधि इस बात की गवाह है कि संस्थानों को किस तरह से ध्वस्त किया गया। ”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा , “ आइये हम भारत के लाेकतंत्र की भावना को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लें और हमारे संविधान में निहित मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करें। ”


भारत