उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

पूर्वोत्तर भारत में भूकंप के जोरदार झटके



शिलांग । पूर्वोत्तर भारत के राज्य तथा बंगलादेश और भूटान में बुधवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए।
एक अधिकारी बताया कि तत्काल किसी के हताहत होने या सम्पत्ति की क्षति होने की सूचना प्राप्त नहीं हुयी है। क्षेत्रीय भूकंपीय केंद्र के मुताबिक आज सुबह 7.51 बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गयी। इसका केंद्र असम के सोनितपुर जिला में स्थित था।
भूकंप के झटके असम, मेघायल तथा इसके सटे पूर्वोत्तर क्षेत्रों के अलावा भूटान तथा बंगलादेश में भी महसूस किए गए।
उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर राज्यों में भारत के सात राज्य “असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर” शामिल हैं और इन्हें दुनिया का छठा प्रमुख भूकंप-संभावित क्षेत्र माना जाता है।


भारत