नयी दिल्ली,04 मई केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 58 वीं वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के अधिकारियों के भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ इटली के मिलान गयी हैं। यह बैठक चार से सात मई 2025 तक चलेगी।
इन बैठकों में एडीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल, एडीबी सदस्यों के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान भाग लेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री वार्षिक बैठक के मुख्य कार्यक्रमों जैसे गवर्नर्स के बिजनेस सेशन, गवर्नर्स प्लेनरी सेशन में भाग लेंगी और ‘भविष्य के लचीलेपन के लिए सीमा पार सहयोग’ पर एडीबी गवर्नर्स सेमिनार में पैनलिस्ट के रूप में भाग लेंगी।
एडीबी की 58 वीं वार्षिक बैठक के अवसर पर, श्रीमती सीतारमण एडीबी के अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष (आईएफएडी) के अध्यक्ष और जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग बैंक (जेबीआईसी) के गवर्नर के साथ बैठकों के अलावा इटली, जापान और भूटान के वित्त मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री मिलान में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी करेंगी, इसके अलावा वैश्विक थिंक-टैंक, व्यापार जगत के नेताओं और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगी और बोकोनी विश्वविद्यालय में ‘आर्थिक और जलवायु लचीलेपन में संतुलन’ विषय पर नेक्स्ट मिलान फोरम के पूर्ण सत्र में भाग लेंगी।
कोलकाता, 04 मई (वार्ता) श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह (एसएमपी) कोलकाता ने अप्रैल 2025 में कार्गो हैंडलिंग में रिकॉर्ड 45.32 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है, जो अप्रैल 2024 के 4.106 एमएमटी की तुलना में 5.967 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) रहा। एसएमपी के अध्यक्ष रथेंद्र रमन ने रविवार को कहा कि यह उपलब्धि एसएमपी कोलकाता को इस महीने के लिए भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला प्रमुख बंदरगाह बनाती है। यह उत्कृष्ट प्रदर्शन पूरे एसएमपी परिवार की अटूट प्रतिबद्धता और दक्षता का प्रमाण है। डॉकवाइज प्रदर्शन के
इन बैठकों में एडीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल, एडीबी सदस्यों के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान भाग लेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री वार्षिक बैठक के मुख्य कार्यक्रमों जैसे गवर्नर्स के बिजनेस सेशन, गवर्नर्स प्लेनरी सेशन में भाग लेंगी और ‘भविष्य के लचीलेपन के लिए सीमा पार सहयोग’ पर एडीबी गवर्नर्स सेमिनार में पैनलिस्ट के रूप में भाग लेंगी।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इसके ज़रिए कंपनियां, अपनी आउटगोइंग कॉल के दौरान ग्राहकों के मोबाइल स्क्रीन पर अपना ब्रांड नाम प्रदर्शित कर सकेंगी, जिससे ग्राहकों को भरोसेमंद बिज़नेस कॉल्स और स्पैम कॉल्स के बीच आसानी से अंतर करने में मदद मिलेगी।