BREAKING NEWS : ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी का आदमपुर दौरा: पाकिस्तान के झूठ पर पड़ा पानी, वायुसेना के जांबाज़ों से की मुलाकात >>>>>>>>>>>> सीबीएसई 10वीं बोर्ड परिणाम 2025 घोषित: पास प्रतिशत 93.66%, नवोदय विद्यालय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन >>>>>>>>>>>>> IPL 2025 के नए शेड्यूल का ऐलान >>>>>>>>> ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय नौसेना की ताकत से कांपा पाकिस्तान
Dainik Vishwamitra

शनिवार १७ मई

आरबीआई ने एलसीआर ढांचे में संशोधन को दी मंजूरी


मुंबई, 21 अप्रैल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने तरलता कवरेज अनुपात (एलसीआर) ढांचे में अहम बदलावों को अंतिम रूप दे दिया है और ये निर्देश 01 अप्रैल, 2026 से लागू होंगे और इससे बैंकों की तरलता प्रबंधन प्रणाली अधिक मजबूत और वैश्विक मानकों के अनुरूप बन सकेगी।

आरबीआई ने तरलता मानकों को और मज़बूती देने के उद्देश्य से तरलता कवरेज अनुपात (LCR) ढांचे में संशोधन संबंधी अंतिम दिशा-निर्देश सोमवार को जारी कर दिए। ये दिशा-निर्देश 25 जुलाई, 2024 को जारी मसौदा परिपत्र के आधार पर तैयार किए गए हैं, जिसमें बैंकों और अन्य हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किए गए थे।

केंद्रीय बैंक के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, अब इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग सक्षम खुदरा एवं छोटे व्यवसाय ग्राहकों की जमाओं पर 2.5 प्रतिशत की अतिरिक्त रन-ऑफ दर लागू की जाएगी। साथ ही बैंकों को सरकारी प्रतिभूतियों (स्तर 1 एचक्यूएलए) के मूल्य को लिक्विडिटी एडजस्टमेंट फैसिलिटी (एलएएफ) और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ) के तहत मार्जिन आवश्यकताओं के अनुरूप समायोजित करना होगा।

इसके अलावा, 'अन्य कानूनी संस्थाओं' जैसे ट्रस्ट (शैक्षणिक, धर्मार्थ, धार्मिक), भागीदारी और एलएलपी से प्राप्त थोक वित्तपोषण पर रन-ऑफ दर को 100 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे उनकी तरलता में सुधार होगा।

आरबीआई ने बताया कि उसके द्वारा 31 दिसंबर, 2024 तक के आंकड़ों के आधार पर किए गए विश्लेषण में पाया गया है कि इन सुधारात्मक उपायों से बैंकों के एलसीआर में औसतन छह प्रतिशत अंकों का सुधार होगा जबकि सभी बैंक नियामक न्यूनतम एलसीआर आवश्यकता को आसानी से पूरा करते रहेंगे।

केंद्रीय बैंक को भरोसा है कि यह कदम न केवल बैंकिंग प्रणाली को और अधिक लचीला बनाएगा बल्कि वैश्विक मानकों के साथ तालमेल बिठाने में भी मदद करेगा। बैंकों को अपनी आंतरिक प्रणाली को नए मानकों के अनुसार तैयार करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है और ये संशोधित दिशा-निर्देश 01 अप्रैल, 2026 से प्रभावी होंगे।


भारत

  • कोलकाता बंदरगाह के अप्रैल में कार्गो हैंडलिंग में 45 प्रतिशत की वृद्धि

    कोलकाता, 04 मई (वार्ता) श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह (एसएमपी) कोलकाता ने अप्रैल 2025 में कार्गो हैंडलिंग में रिकॉर्ड 45.32 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है, जो अप्रैल 2024 के 4.106 एमएमटी की तुलना में 5.967 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) रहा। एसएमपी के अध्यक्ष रथेंद्र रमन ने रविवार को कहा कि यह उपलब्धि एसएमपी कोलकाता को इस महीने के लिए भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला प्रमुख बंदरगाह बनाती है। यह उत्कृष्ट प्रदर्शन पूरे एसएमपी परिवार की अटूट प्रतिबद्धता और दक्षता का प्रमाण है। डॉकवाइज प्रदर्शन के

  • सीतारमण मिलान में एडीबी की वार्षिक बैठक में लेंगी भाग

    इन बैठकों में एडीबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल, एडीबी सदस्यों के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान भाग लेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री वार्षिक बैठक के मुख्य कार्यक्रमों जैसे गवर्नर्स के बिजनेस सेशन, गवर्नर्स प्लेनरी सेशन में भाग लेंगी और ‘भविष्य के लचीलेपन के लिए सीमा पार सहयोग’ पर एडीबी गवर्नर्स सेमिनार में पैनलिस्ट के रूप में भाग लेंगी।

  • कंपनियों के लिए एयरटेल बिजनेस की ‘बिज़नेस नेम डिस्प्ले सेवा शुरू

    कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इसके ज़रिए कंपनियां, अपनी आउटगोइंग कॉल के दौरान ग्राहकों के मोबाइल स्क्रीन पर अपना ब्रांड नाम प्रदर्शित कर सकेंगी, जिससे ग्राहकों को भरोसेमंद बिज़नेस कॉल्स और स्पैम कॉल्स के बीच आसानी से अंतर करने में मदद मिलेगी।