हैदराबाद, 18 अप्रैल जीएमआर हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (जीएचआईएएल) से संचालित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (आरजीआईए) को एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) के हवाईअड्डा कार्बन मान्यता (एसीए) कार्यक्रम के सबसे ऊंचे स्तर पांच की मान्यता प्राप्त हुई है, जो इसे एशिया-प्रशांत और मध्य पूर्व क्षेत्र के उन चार अग्रणी हवाईअड्डों में शामिल करती है, जिन्होंने कार्बन प्रबंधन के इस उच्चतम स्तर को हासिल किया है।
एसीए कार्यक्रम वैश्विक स्तर पर हवाईअड्डों द्वारा कार्बन उत्सर्जन को मापने, कम करने और प्रबंधित करने के प्रयासों का आकलन करता है। इसमें कुल सात स्तर होते हैं, जिनमें स्तर पांच ट्रांसफॉर्मेशन को सबसे ऊंचा स्थान प्राप्त है। इस मान्यता के लिए आरजीआईए ने स्कोप एक और दो उत्सर्जनों के लिए शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन बनाए रखा है और वर्ष 2050 या उससे पहले स्कोप तीन उत्सर्जन को शुद्ध शून्य करने के लक्ष्य की ओर अग्रसर है।
जीएसआर हवाईअड्डा के कार्यकारी निदेशक और मुख्य नवाचार अधिकारी एस. जी. के. किशोर ने इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आरजीआईए जलवायु परिवर्तन से निपटने और वर्ष 2015 के यूएनएफसीसीसी पेरिस समझौते के तापमान लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपने भागीदारों के साथ मिलकर काम करता रहेगा।”
एसीआई एशिया-प्रशांत और मध्य पूर्व के महानिदेशक स्टेफानो बैरोनसी ने आरजीआईए को बधाई देते हुए कहा, “भारतीय हवाईअड्डे पर्यावरणीय स्थिरता में अग्रणी बनकर उभरे हैं। हैदराबाद हवाईअड्डे की यह उपलब्धि डीकार्बोनाइजेशन में भारत की भूमिका को और सशक्त बनाती है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि आरजीआईए की यह सफलता अन्य हवाईअड्डों को भी पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति प्रेरित करेगी।
आरबीआई ने तरलता मानकों को और मज़बूती देने के उद्देश्य से तरलता कवरेज अनुपात (LCR) ढांचे में संशोधन संबंधी अंतिम दिशा-निर्देश सोमवार को जारी कर दिए। ये दिशा-निर्देश 25 जुलाई, 2024 को जारी मसौदा परिपत्र के आधार पर तैयार किए गए हैं, जिसमें बैंकों और अन्य हितधारकों से सुझाव आमंत्रित किए गए थे।
मंत्रालय ने भारत नेट के बारे में प्रश्नोत्तर के रूप में सोमवार को बताया कि इस कार्यक्रम से औसत मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और ये प्रयास डिजिटल अंतर पूरा करने में भारतनेट के पूरक हैं।
कंपनी ने मंगलवार को बताया कि इस साझेदारी के तहत टीसीएस अपने वैश्विक स्तर पर सिद्ध टीसीएस बैंक्स ट्रेडिंग समाधान को तैनात करेगा। यह ग्राहकों के लिए बेहतर प्रदर्शन, स्थिरता और यूजर अनुभव सुनिश्चित करेगा।